Welcome To BN News . Always With Common People .

Breaking

Thursday, 14 March 2019

आइये, मिलकर देश की खातिर दुश्मनों से लड़ें



आज पाकिस्तान की शरण में छिपा मसूद अजहर को अमरीका,फ्रांस,ब्रिटेन आदि जैसे शक्तिशाली राष्ट्र आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव लाते हैं ,लेकिन चीन इससे सहमत नहीं । भारत सरकार चाह कर भी सीधे चीन का विरोध नहीं कर सकती । लेकिन हम 125 करोड़ देशवासी चीन के सामानों का विरोध तो कर ही सकते हैं।अगर हम , आगे से चीन का सामान न् खरीदने की कसम खाएं तो चीन की क्या औकात , कुछ ही समय में , वह घुटने टेकने को मजबूर हो जाएगा, क्योंकि भारत जैसा विशाल बाजार उसे मिलेगा कंहाँ ? क्या हम अपने देश की खातिर इतना भी नहीं कर सकते ? आइये, मिलकर देश की खातिर दुश्मनों से लड़ें ,एक कूटनैतिक लड़ाई ।

No comments:

Post a Comment