Welcome To BN News . Always With Common People .

Breaking

Monday, 4 March 2019

बरगढ़ जिला में बंदूक बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश


बरगढ़ जिले की सदर थाना पुलिस ने सोमवार को बंदूक बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक आइटीआइ का छात्र भी है जिसे कारोबार का सरगना बताया गया है। बरगढ़ पुलिस के अनुसार, रविवार की रात जब पुलिस भटली रोड में वाहनों की जांच कर रही थी। तभी बहादुर प्रधान नामक बाइक चालक के पास से एक पिस्तौल बरामद हुई। बहादुर से जब पिस्तौल के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया की उसने पिस्तौल बरपाली थाना अंतर्गत बरियापथर गांव के आइटीआइ छात्र जीतू विश्वाल से खरीदा है। बहादुर की निशानदेही पर पुलिस ने जीतू विश्वाल को पकड़ा और पूछताछ की तो सदर थाना अंतर्गत चारपाली गांव के मनबोध भुए का नाम सामने आया। पुलिस ने मनबोध को भी हिरासत में लिया और बंदूक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। बताया गया कि इस अवैध फैक्ट्री का मुख्य आरोपित आइटीआइ छात्र जीतू बिस्वाल है। वह अपने घर में बंदूक बनाता और साथियों की सहायता से बेच देता था। बहादुर प्रधान मूलरूप से बलांगीर जिला के कुलची गांव का रहने वाला है। वर्तमान बरगढ़ के एकाम्रा चौक इलाके में रहता है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 बड़ी और 2 छोटी बंदूक और कई तरह के औजार और एक बाइक जब्त किया है।

No comments:

Post a Comment